कृष्ण भजन पर झूमे BJP सांसद रवि किशन, CM योगी भी देखते रह गए.. - News4u36

कृष्ण भजन पर झूमे BJP सांसद रवि किशन, CM योगी भी देखते रह गए..

Mkyadu
2 Min Read

BJP MP Ravi Kishan dances on Krishna Bhajan

Ravi Kishan Video: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बीजेपी सांसद रवि किशन खुशी से झूमते नजर आए.इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी वहां मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की पूरे देश भर में धूम मची थी, गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भी इस मौके पर झूमते दिखे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 विडियो में दिख रहा है कि रवि किशन भजन गाते हुए मस्ती में झूम रहे हैं,इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी वहां उपस्थित रहे.जो की अभिनेता और सांसद रवि किशन का डांस देख मुस्कुरा रहे थे।

दरअसल, गोरखपुर में ये खास आयोजन रखा गया था जहां भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. तभी सांसद रवि किशन ने मंच संभालते हुए अपने गाने और डांस से चार चांद लगा दिया, सीएम योगी भी ताली बजाते और मुस्कुराते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।

राधे राधे ,महाराज पूज्य @myogiadityanath जी के सानिध्य में #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/82aB6p21Tf

— Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2023

सीएम योगी ने की बच्चों से मुलाकात

 7 सितंबर को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे थे.जिसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर के एक पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल हुए. 

सांसद रवि किशन और दूसरे लोक गायकों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंगल गीत गाए. कृष्ण लीला करने वाले बच्चों पर मुख्यमंत्री ने दुलार के साथ उन्हें उपहार भी दिया.

Share This Article
Leave a comment