उर्वशी रौतेला के बाद अब ईशा गुप्ता से भिड़े Elvish Yadav के नैन, फैंस बोले- 'भाई का अब ब्रेकअप पक्का... - News4u36

उर्वशी रौतेला के बाद अब ईशा गुप्ता से भिड़े Elvish Yadav के नैन, फैंस बोले- ‘भाई का अब ब्रेकअप पक्का…

Mkyadu
2 Min Read

Big Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं,एक के बाद एक कई अभिनेत्री संग Elvish Yadav नए नए गाने में काम कर रहे हैं,इसी बीच अब वे अभिनेत्री ईशा गुप्ता संग ‘हम तो दीवाने’ नए गाने पर साथ दिखेंगे।

Elvish Yadav New Song

Elvish Yadav New Song: एल्विश बिग बॉस विनर बनने के बाद से बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिसके बाद वे बॉलीवुड की ओर धीरे धीरे कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं, इंस्टाग्राम पर हालही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अपने नए गाने ‘हम तो दीवाने’के लिए अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ दिखेंगे।

Urvashi Rautela के बाद Isha Gupta संग जमी Elvish Yadav की जोड़ी।

बीते 14 सितंबर को अपने Birthday के मौके पर एल्विश ने अपना वीडियो एल्बम ‘हम तो दीवाने’ लॉन्च किया था,जिसमे अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ वे रोमांस फरमाते दिखे।

अब उसी गाने को रीक्रिएट करते हुए ईशा गुप्ता संग उनकी जोड़ी जमेगी।फैंस के भी आ रहे अतरंगी कॉमेंट

फैंस के आए रिएक्शन 

Elvish के एक फैन ने लिखा, “सिस्टममममम है भाई का वज़ीराबाद से बॉलीवुड में छाए, आप असली रत्न हो भाई. 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- “भाई पक्का ब्रेकअप होकर रहेगा इस बार तो “.

Share This Article
Leave a comment