अमेरिका के Apple Store में मची भगदड़,करोड़ों के iPhone हो गए चोरी.... - News4u36

अमेरिका के Apple Store में मची भगदड़,करोड़ों के iPhone हो गए चोरी….

Mkyadu
2 Min Read

 Philadelphia: सोशल मीडिया पर अमेरिका में हुई एक बड़ी डकैती का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ नकाबपोश लोग जबरदस्ती Store में घुसकर करोड़ों का सामान चुरा लेते हैं।

Philadelphia Apple Store Robbery News

Philadelphia Robbery News: मंगलवार की शाम अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के एक सबसे बड़े शहर में डकैती की बड़ी वारदात हुई,इस घटना ने पूरे शहर को हैरत में डाल दिया है।

 सीबीएस फिलाडेल्फिया की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर सेंटर सिटी में ये लूटपाट की घटना हुई, जिसमें फिफ्टिंथ एंड चेस्टनट के पास फुट लॉकर और ऐप्पल स्टोर आदि भी शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों के झुंड ने कई सारे दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी. इस बीच उन्होंने फुट लॉकर पर एक सुरक्षा गार्ड के साथ हाथाफाई भी की.वारदात की जो घटना हुई है, उसका वीडियो सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा है। 

कम उम्र के थे आरोपी

 वीडियो में नजर आ रहा है की धक्का मुक्की करते जबरदस्ती दुकान में घुस रहे नकाबपोश पुरुष और महिलाएं कम उम्र के लग रहे हैं. दुकान में घुसते ही उनके हाथ जो लगा उसे ही वे लूटते दिख रहे हैं.

 आस पास अफरा तफरी मच गई है. उस जगह पर जिस तरह से भीड़ भाग रही है,उससे लगता है मानो कहीं दंगा हुआ हो. पुलिस भी उपद्रवियों को काबू करते दिख रहे हैं।

वारदात की हो रही निंदा

 सोशल मीडिया पर इस वारदात के वीडियो के वायरल होते ही लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. 

Philadelphia – looting for reparations 👀 pic.twitter.com/B0Qa7RqbwB

— David Vance (@DVATW) September 27, 2023

जिसमे एक यूजर ने लिखा है,” अमेरिका में हमे आजकल जो दृश्य नजर आ रहा है, उससे ऐसा लगता है मानो यह तालिबान है.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ” लोगो को हैरानी तब होगी जब सभी व्यवसाय इसी प्रकार की अराजकता की वजह से, यहां से अपना काम समेटने का फैसला करेंगे.  इस तरह के व्यवहार का साफ तौर से कोई औचित्य ही नहीं है.

Share This Article
Leave a comment