बुधवार के दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 20 विश्वविद्यालयों के “फर्जी” होने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब उनके डिग्री देने का अधिकार और मान्यता समाप्त हो गई है।
UGC Fake Universities Case: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उन सभी 20 विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर दी है जो की”फर्जी” है।
इन fake University को अब डिग्री देने का अधिकार नहीं है, साथ ही उनकी मान्यता भी समाप्त हो चुकी।
यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने बताया कि “UGC के संज्ञान में यह मामला सामने आया है कि, कई ऐसे शिक्षण संस्थान जो की यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत जाकर डिग्री दे रहे हैं।
ऐसे विश्वविद्यालयो द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री की, न तो मान्यता होगी और न ही ये किसी उच्च शिक्षा या रोजगार के नजरिए से मान्य होगी।इन fake University को डिग्री प्रदान करने का कोई अधिकार नहीं है।
यहां देखें fake University की list