सलमान खान के बाल्ड लुक ने मचाई सनसनी, क्या बनने जा रहा'तेरे नाम फिल्म का पार्ट 2? - News4u36

सलमान खान के बाल्ड लुक ने मचाई सनसनी, क्या बनने जा रहा’तेरे नाम फिल्म का पार्ट 2?

Mkyadu
2 Min Read
Salman Khan New Bald Look Video Viral

Bollywood के भाईजान सलमान खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हालही में उन्होंने Big Boss OTT 2 होस्ट किया था, इसी बीच अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद कयास लग रहे हैं की सलमान तेरे नाम फिल्म के सीक्वल में काम कर रहे हैं।

सलमान खान का बाल्ड लुक में नया अवतार

 वायरल हो रहे वीडियो में अपनी कार से बाहर निकलते हुए सलमान खान को देखा जा सकता है, मुंबई में वे एक पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे.उसी समय एक्टर अपने बाल्ड लुक में स्पॉट हुए,जिसे देख सभी हैरान रह गए।

 सभी फैंस एक्टर को”भाई, भाई” कहकर चिल्ला रहे है. देखते ही देखते सलमान का ये न्यू लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

सलमान के बाल्ड लुक पर क्या बोले फैंस

एक्टर के नए लुक से कई तरह के प्रश्न खड़े हो गए हैं,लोग कई तरह के अटकलें लगाते हुए कह रहे हैं की ‘तेरे नाम 2’ की तैयारी चल रही है।

एक फैन ने लिखा है, “ तेरे नाम फिल्म 2 की स्क्रिप्ट रेडी हो चुकी है.” तो एक अन्य ने लिखा, “ हो सकता है तेरे नाम 2 आ रही है.” वही एक और ने कहा, “ तेरे नाम 2 फिल्म कमिंग सून.”

Share This Article
Leave a comment