शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला, tmkoc शो के मेकर्स देंगे 1 करोड़ रुपए, एक्टर ने कहा - सच्चाई.. - News4u36

शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया कोर्ट का फैसला, tmkoc शो के मेकर्स देंगे 1 करोड़ रुपए, एक्टर ने कहा – सच्चाई..

Mkyadu
2 Min Read

Court's decision came in favor of Shailesh Lodha

 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को 15 साल हो चुके हैं यह आज भी दर्शकों का चहीता शो बना हुआ है, इस शो का हर किराड़ा दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा,किंतु पिछले कुछ समय से जैसे विवादों ने तो शो का दामन ही थाम लिया है.  

कइयों दिग्गज सितारों ने तो अचानक से शो को ही छोड़ दिया. उनमें शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी शामिल है, शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता’ का रोल प्ले कर दर्शकों को खूब हसाया और अपनी शायरी से रिझाया भी.तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा पर खूब जचता था, लेकिन शो के मेकर्स असित मोदी के साथ विवाद के बाद उन्होंने शो को ही छोड़ दिया था.

 वहीं साल 2023 की शुरुआत में शैलेष ने अपनी बकाया सैलरी न मिलने पर शो के प्रोड्यूसर असित पर केस दर्ज कराया था अब खबर है कि कोर्ट ने शैलेश लोढ़ा के पक्ष में फैसला सुनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार,शो के मेकर्स और शैलेश लोढ़ा के बीच चल रहे विवाद पर कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट के लिए फैसले अनुसार tmkoc के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को अब अभिनेता शैलेश लोढ़ा को 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करना होगा.यानी की एक करोड़ से भी ज्यादा राशि।

कोर्ट के फैसले के बाद शैलेश लोढ़ा का भी रिएक्शन सामने आया है.केस जितने पर उन्होंने कहा सच्चाई की जीत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उनकी यह लड़ाई कभी पैसे की नहीं थी. यह बात आत्मसम्मान और न्याय के लिए है. 

Share This Article
Leave a comment