राजनीति पर बोलना Unacademy के शिक्षक करण सांगवान को पड़ा भारी, हाथों से गई नौकरी, अब आया शिक्षक का बयान - News4u36

राजनीति पर बोलना Unacademy के शिक्षक करण सांगवान को पड़ा भारी, हाथों से गई नौकरी, अब आया शिक्षक का बयान

Mkyadu
3 Min Read

karan sangwan unacademy teacher

Unacademy के एक शिक्षक करण सांगवान की क्लास के दौरान राजनीतिक पर बात करने की वजह से नौकरी चली गई है, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.इसी बीच अब उन्होंने Unacademy द्वारा उन्हें अचानक से नौकरी से हटाए जाने पर बात की है।

 करन सांगवान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं,इसकी वजह है उनका राजनीति को लेकर टीका टिप्पणी करना और इसी कारण उनकी नौकरी चला जाना। Unacademy के अनुसार करण सांगवान ने नियम का पालन नहीं किया था।

Unacademy ने करण सांगवान को लेकर किया ट्वीट 

karan sangwan को उनकी नौकरी से बाहर करते हुए, Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने ट्वीट कर लिखा की. ‘हम शैक्षणिक प्लेटफॉर्म हैं जो की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने सभी टीचर्स के लिए एक सख्त आचार संहिता लागू की है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है की हमारे शिक्षार्थियों को सही और निष्पक्ष ज्ञान प्राप्त हो.

क्लासरूम में व्यक्तिगत विचार साझा करना उचित नहीं

रोमन सैनी ने आगे कहा, ‘हमारे शिक्षार्थी ही केंद्र बिंदु है हम जो कुछ करते हैं उन्ही के लिए हैं. क्लासरूम अपने व्यक्तिगत विचार या टिप्पणी साझा करने की जगह नहीं है, क्योंकि इससे उनको गलत प्रभाव पड़ सकता है . वर्तमान समय में, हमे karan sangwan से अलग होना मजबूरी है, क्योंकि वे आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं.’

 करण सांगवान का आया बयान?

हालही में करण सांगवान ने एक इंटरव्यू में ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि, Unacademy के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, आप किसी भी तरह की राजनीतिक टीका टिप्पणी नहीं करेंगे,किंतु उन्होंने ‘राजनीतिक बात’ को भी ठीक से स्पेसीफाइड नहीं किया है. आप किस टिप्पणी को मानेंगे की यह राजनीतिक प्रकृति का है.

करण ने आगे कहा, ‘उनको इस बात का दुख है कि Unacademy के टॉप मैनेजमेंट के द्वारा उनसे बात तक नहीं की गई. यदि वे बात करते तो हो सकता है कि शायद वह स्पष्ट कर पाता कि उनका कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था.’

Share This Article
Leave a comment