ये क्या हुआ, पपाराजी पर सारा अली खान हुई गुस्सा,जाने क्या है माजरा... - News4u36

ये क्या हुआ, पपाराजी पर सारा अली खान हुई गुस्सा,जाने क्या है माजरा…

Mkyadu
1 Min Read
Sara Ali Khan got angry on paparazzi

एक्ट्रेस सारा अली खान को अक्सर चुलबुले अंदाज में देखा जाता। पपाराजी से भी वह बड़े अच्छे और खुश होकर मिलती और बात करती है। किंतु हाल ही जब वह फिल्म देखने पहुंची थी तो वह पपराजी थोड़ी भड़क उठी,उसी दौरान का एक्ट्रेस का वीडियो अब सुर्खियों मे है।

 दरअसल एक्ट्रेस ने थिएटर में एंट्री से पहले पपाराजी को बड़े अच्छे से राजी खुशी पोज दिए थे। फिर वह अंदर जाने लगी।

लेकिन इसके बाद पपाराजी की हरकत से वह नाराज हो गई, क्योंकि पापराजी उनके पीछे थिएटर अंदर ही आ गए हैं, एक्ट्रेस इसी के चलते थोड़ी नाराज दिखी। 

एक्ट्रेस ने सभी पपाराजी को बाहर जाने का इशारा किया और कहा, ‘सर,प्लीज अब बंद करो। सच में, मुझे ये सही नहीं लगता।’ सारा अली खान का ये वीडियो देख फैंस भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

सारा अली खान के सपोर्ट में फैंस(Fans in support of Sara Ali Khan)

इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘सारा को उसी समय उनका कैमरा तोड़ देना था। सिलेब्रिटी की भी कोई पर्सनल लाइफ होती है।’

तो एक अन्य ने कहा, ‘अरे भाई उनकी भी निजी जिंदगी होती है, उन्हें थोड़ा सा तो स्पेस दो यार।

Share This Article
Leave a comment