मिथिलेश भाटी के सपोर्ट में आए 10 वकील,कहा - सीमा हैदर का वकील लड़वाने की कोशिश कर रहा.... - News4u36

मिथिलेश भाटी के सपोर्ट में आए 10 वकील,कहा – सीमा हैदर का वकील लड़वाने की कोशिश कर रहा….

Mkyadu
2 Min Read

सीमा हैदर और सचिन लव स्टोरी में दिन ब दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है,सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी भी सचिन और सीमा को झींगुर तथा बंदरिया बोलकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है,लेकिन अब यही चीज तगड़े घमासान का रूप लेने लगी है।

10-lawyers-came-in-support-of-Mithilesh-Bhati.

दरअसल, मिथलेश भाटी ने सचिन के लिए जो झींगुर,लप्पू सा’ शब्दो का प्रयोग किया था उसके लिए उन्हें सीमा के वकील द्वारा लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसी बीच मिथलेश भाटी के सपोर्ट में भी कई वकील सामने आ चुके हैं,और वे सभी कह रहे हैं की, यदि मिथलेश भाटी को नोटिस भेजा गया तो वे सभी फ्री में केस लड़ेंगे.

मिथलेश भाटी वही महिला है, जिन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में सचिन को झींगुर और लप्पू सा बताया था.उनका ये बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है.

 हालांकि, मिथलेश भाटी का बयान भले ही मजाकिया लगे,लेकिन इसे अब बॉडी शेमिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.इसी के चलते उन्हें नोटिस भेजे जाने की बातें भी चल रही है। वैसे कई संगठनों से मिथिलेश को समर्थन भी मिला हैं. और वे सभी सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहे हैं.  

मिथलेश भाटी के समर्थन में 10 वकील(10 lawyers in support of Mithlesh Bhati)

  मिथिलेश के समर्थन में 10 वकीलों ने कहा यदि कोई नोटिस भेजा गया तो वे सब फ्री में उनके लिए केस लड़ेंगे. साथ ही वकीलों ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन का वकील एपी सिंह द्वारा लड़वाने का प्रयास किया जा रहा है।

वकीलों ने कहा, झींगुर और लप्पू सा जैसे शब्द ग्रामीण परिवेश में होने वाली सामान्य सी बाते हैं

नोटिस पर क्या बोली मिथलेश भाटी(What did Mithlesh Bhati say on the notice)

मिथलेश भाटी से लीगल नोटिस के बारे में जब सवाल पूछा गया तो,उसने कहा ”नोटिस मिलेगा तब देखा जाएगा, ज्यादा से ज्यादा क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल होगा, कालापानी की सजा मिलेगी, उससे ज्यादा और क्या होगा.

Share This Article
Leave a comment