फिल्मों में लीड रोल नही मिलने पर भड़की नोरा फतेही ,कहा - सिर्फ 4 लड़कियां कर रही सारी फिल्में... - News4u36

फिल्मों में लीड रोल नही मिलने पर भड़की नोरा फतेही ,कहा – सिर्फ 4 लड़कियां कर रही सारी फिल्में…

Mkyadu
2 Min Read

Nora Fatehi is not getting lead roles in films!

 ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही किसी पहचान की मोहताज नहीं है,वह अपनी डांस और फिटनेस को लेकर अकसर सुर्खियो में छाई रहती है,लेकिन इस बार फिल्मों में उनको काम न मिलने पर दर्द छलका है।

नोरा कई फिल्मों में अपने डांस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी है।किंतु इसके बाद भी फिल्मों में उन्हें लीड एक्ट्रेस के रूप में शामिल नहीं किया जाता है।

नोरा फतेही को आया गुस्सा(Nora Fatehi got angry)

एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माताओं पर सिर्फ गिनी चुनी’4 लड़कियों’ को ही फिल्मों में कास्ट करने का भी आरोप लगाया है।

4 लड़कियां ही कर रही सारी फिल्में

एक इंटरव्यू में नोरा ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ डांस करती हूं तो इस वजह से वे मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं करते, शायद फिल्म निर्माता ये भी देखते हों की कौन अच्छे से अभिनय करता है, कोई अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है या नही, भाषा को वह अच्छे से बोल पा रहा है कि नहीं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अपनी सोच से बाहर फिल्म निर्माता देख ही नहीं पाते। इसी कारण कुछ गिनी चुनी हुई 4 लड़कियां ही फिल्में कर रही हैं। उन्हें एक के बाद एक काम मिल रहें है।”

Share This Article
Leave a comment