तिलक वर्मा ने अपनी पहली फिफ्टी रोहित शर्मा की बेटी को किया समर्पित,जाने क्या है इसकी वजह.. - News4u36

तिलक वर्मा ने अपनी पहली फिफ्टी रोहित शर्मा की बेटी को किया समर्पित,जाने क्या है इसकी वजह..

Mkyadu
2 Min Read

tilak varma celebration

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 अर्धशतक जड़ने के बाद से ही तिलक वर्मा सुर्खियों में आ चुके है, सभी क्रिकेट दिग्गज उनकी तारीफो के पुल बांध रहें है,इसी बीच उनके खास जश्न की चर्चा हो रही है जो उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद की थी. इसपर तिलक ने बताया कि इसका संबंध रोहित शर्मा की बेटी से जुड़ा है।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है,जिसके दूसरे मुकाबले में भी इंडिया टीम की हार हुई. अभी तक हुए दोनों ही मुकाबलों में भारत की तरफ से सिर्फ तिलक वर्मा ही अपना प्रभाव छोड़ पाए हैं.

अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में तिलक ने 39 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में फिफ्टी जड़ बढ़िया पारी खेली. इसी दौरान उन्होंने अपनी पहली फिफ्टी का जश्न अलग अंदाज में मनाया।

 41 गेंदों में तिलक ने 5 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. अर्धशतक पूरा करते ही तिलक ने पवेलियन की ओर इशारा करते हुए डांस किया.मैच के बाद तिलक ने अपने इस खास सेलिब्रेशन के बारे में बात की।

 तिलक ने अपने खास सेलिब्रेशन की वजह क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी समायरा को बताया है. तिलक ने बताया हमारा रिलेशन बहुत अच्छा है. जब कभी भी मैं अंतरराष्ट्रीय शतक या फिर अर्धशतक बनाऊंगा तो ऐसे ही उसे सेलिब्रेट करूंगा. ये जश्न सैमी के लिए है।

Share This Article
Leave a comment