जिस भाले से जीत का परचम लहराते हैं नीरज चोपड़ा, जाने कितनी है उसकी कीमत,ट्रेनिंग पर होता है लाखो खर्च.. - News4u36

जिस भाले से जीत का परचम लहराते हैं नीरज चोपड़ा, जाने कितनी है उसकी कीमत,ट्रेनिंग पर होता है लाखो खर्च..

Mkyadu
3 Min Read

Neeraj Chopra gold medal

भारत के गोल्डन मैन नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) लगातार देश का मान बढ़ा रहे हैं,हालही में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championship 2023) में नीरज ने 88.17 मीटर दूर तक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मुकाबले में भारत के लिए यह  पहला गोल्ड रहा। वहीं नीरज चोपड़ा के लिए ये कोई पहला गोल्ड नहीं था, नीरज ने अपनी मेहनत और परिश्रम से कई बार जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है।

 टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही Neeraj Chopra सभी के हीरो और युवाओं के रोल मॉडल बन चूके है,आखिर जिस जैवलिन से नीरज हर बार इतिहास रचे जा रहे हैं,उसकी कीमत के बारे में भी जानना तो बनता है। 

कितनी है Neeraj Chopra के जैवलिन की कीमत?

सबसे पहले उस भाले की बात करते हैं,जिसे ओलंपिक के एथलेटिक्स मुकाबले में फेंककर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर कब्जा किया है, Neeraj Chopra जिस भाले का उपयोग करते हैं, उसकी कीमत करीब 1.10 लाख रुपये है। SAI(स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मुताबिक ऐसे 4 से 5 और जैवलिन नीरज के पास ऐसे हैं, जिससे वे अभ्यास करते हैं।

 साथ ही सरकार की तरफ से उनको 117 जैवलिन और जैवलिन थ्रो मशीन उपलब्ध हुए हैं, जिसमे करीब 74.28 लाख रुपये खर्च होता है। शुरुआत के दिनो मे ऐसी जैवलिन को खरीदने में नीरज और उसके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,खैर अब SAI उनकी ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाती है।

Neeraj Chopra के भाले का वजन 

 ओलंपिक नियम अनुसार पुरुषों के भाले की लंबाई 2.6 से 2.7 मीटर तक होती है।और इसका कुल वजन 800 ग्राम के आसपास रहता है, Neeraj Chopra के भाले का वजन भी इतना ही है। बतादें की महिला एथलिट्स के लिए भाले की लंबाई करीब 2.2 से 2.3 मीटर तक की होती है,जिसका कुल वजन 600 ग्राम का होता है।

मिलती है खास ट्रेनिंग

टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही नीरज चोपड़ा का नाम अब सभी की जुबान पर रहता है,उसी के बाद से ही उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए अब SAI उनको विदेशी में भी ट्रेनिंग उपलब्ध करा रही है।

Share This Article
Leave a comment