जहरीले कोबरा के साथ गाय ने ये क्या किया? IFS अधिकारी बोले- शब्दों में बयां नहीं किया... - News4u36

जहरीले कोबरा के साथ गाय ने ये क्या किया? IFS अधिकारी बोले- शब्दों में बयां नहीं किया…

Mkyadu
1 Min Read
kobra cow viral video
सोशल मीडिया पर हैरत में डाल देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे एक गाय और जहरीले कोबरा का याराना नजर आ रहा है, क्लिप में दिख रहा है की कैसे एक गाय बेफिक्री से सांप को चांट रही है। जिसने भी यह वीडियो देखा सभी भौचक्के रह गए।

गाय और कोबरा के साथ वाला वीडियो वायरल

भारतीय वन सेवा IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने जिन्होंने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि दोनों में यह भरोसा सच्चे प्रेम से कायम हुआ है। 

वीडियो देखते ही देखते काफी वायरल हो चुकी है,जिसपर अब लोगो के भी कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं,

 17 सेकंड का यह वीडियो देख यूजर्स शॉक्ड हैं। एक व्यक्ति ने लिखा – नंदी देव… नाग देव के प्यार में डूबे। 

दूसरे ने लिखा है- गाय ने कहा होगा आज तो कुछ तूफानी करते हैं।

यहां देखें वह वायरल वीडियो 

Difficult to explain. The trust gained through pure love 💕 pic.twitter.com/61NFsSBRLS

— Susanta Nanda (@susantananda3) August 3, 2023

Share This Article
Leave a comment