अर्जुन संग सचमेंं हो चुका है मलाइका का ब्रेकअप?एक्ट्रेस ने अर्जुन के परिवार वालों को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो - News4u36

अर्जुन संग सचमेंं हो चुका है मलाइका का ब्रेकअप?एक्ट्रेस ने अर्जुन के परिवार वालों को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

Mkyadu
1 Min Read
Malaika-Arora-unfollowed-Arjun-Kapoor's-family-on-social-media

अर्जुन और मलाइका दोनो ही स्टार्स साथ में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं,लेकिन अब खबर है कि उनके बीच दूरी आ चुकी है,इसी बीच मलाइका ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा कर दिया है कि जिससे सचमें उनके ब्रेकअप की पुष्टि होती है।

सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी की आजकल राहें थोड़ी जुदा हो चुकी है, जी हां हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की,जिस कपल को सभी साथ में हंसता मुस्कुराता देखते थे,वे अब एक दूजे से दूर रहने लगे हैं।

बता दें दोनों ही स्टार्स ने शुरुआत में तो अपने रिलेशनशिप की खबर को छुपाया,किंतु कुछ ही समय बाद वे खुलकर एक-दूसरे के साथ नजर आने लगे,हर पार्टी या कहीं टूर में हो दोनो साथ रहते थे।

 लेकिन अब स्टार्स के ब्रेकअप की खबर उनके फैंस को दुखी कर रहा है,हालही में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के परिवार वालों को अचानक से सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

Share This Article
Leave a comment