अनन्या-आदित्य के रिश्ते पर चंकी पांडे ये क्या बोल गए?आदित्य नहीं... - News4u36

अनन्या-आदित्य के रिश्ते पर चंकी पांडे ये क्या बोल गए?आदित्य नहीं…

Mkyadu
2 Min Read

Chunky Pandey's reaction on Ananya and Aditya's relationship

पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच अफेयर होने की खबर सुर्खियों में छाई हुई है,हालही में दोनो यूरोप में साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आए थे,जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप को पक्का समझा जा रहा है।

 हालांकि, इस पर दोनो का रिएक्शन सामने नहीं आया है,इसी बीच चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या और आदित्य की डेटिंग की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।

सोशल मीडिया पर दोनो ही स्टार्स के साथ वाली फोटो देखकर तो सभी फैंस लगभग मान ही चुके हैं की इनके बीच कुछ तो है।

लेकिन अनन्या के पिता चंकी पांडे इसपर कुछ अलग ही बात बता रहे हैं। अनन्या और आदित्य की डेटिंग की खबर पर चंकी ने, एक क्रिप्टिक जवाब देते हुए ये संकेत दिए की उनके बीच डेटिंग जैसा कुछ नही है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने कहा,आप जब ग्लैमर इंडस्ट्री में होते हैं तो ऐसी चीजें होती रहती हैं। एक्टर से जब ये सवाल किया गया कि उनकी बेटी अनन्या के साथ ऑन-स्क्रीन या ऑफ-स्क्रीन कौन अच्छा लगेगा, तो चंकी ने आदित्य के बजाय, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन का नाम लिया।

 अनन्या की मां भावना पांडे ने भी इससे पहले बताया था कि उनकी बेटी किसी को डेट नहीं कर रही वह सिंगल है।

 वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो जल्द ही अनन्या पांडे ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ काम करती नजर आएंगी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है

Share This Article
Leave a comment