Sahara India में डूबे पैसे होंगे वापस,बस करना होगा ये काम.. नहीं किया तो नहीं मिलेंगे पैसे... - News4u36

Sahara India में डूबे पैसे होंगे वापस,बस करना होगा ये काम.. नहीं किया तो नहीं मिलेंगे पैसे…

Mkyadu
2 Min Read
Sahara India portal

Sahara India में अपनी पूरी जमा पूंजी लगाने वालो के लिए खुशी की खबर सामने आई हैं कि अब उनके जमा किए हुए पैसे उन्हें वापस मिलने वाले हैं.

 केंद्र सरकार ने सभी निवेशकों को भरोसा दिलाया है, गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए Sahara Refund Portal भी लॉन्च किया। बतादें देशभर के लाखों लोगो का सहारा इंडिया कंपनी में करोड़ों रुपये फसा हुआ है,जिसके मिलने की उम्मीद भी अब लोग छोड़ चुके हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को इस मामले पर आदेश दिया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने Sahara Refund Portal के शुभारंभ के दौरान कहा कि जिन भी लोगों के सहारा की सहकारी समितियों में रुपए फंसे हुए थे, उन्हें वापस लौटाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

 निवेशक कैसे करेंगे अप्लाई?

  निवेशक Sahara India portal के जरिए अपना नाम दर्ज कराएंगे। तथा इससे जुड़े जरूरी दस्तावेज पोर्टल में अपलोड करेंगे। फिर Sahara इसका वेरिफिकेशन करेगी तब जाके रकम लौटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

जो भी निवेशक हैं उनके दस्तावेज सहारा कम्पनी द्वारा 30 दिन के भीतर वेरिफाई किए जायेंगे। Online क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के अंदर निवेशकों को SMS के माध्यम से सूचना मिलेगी, इसके बाद पैसे बैंक में आएंगे,पूरी प्रक्रिया में लगभग 45 दिन लग सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment