नीरज चोपड़ा फिर बने गोल्डन बॉय, डायमंड लीग में जीत कर लहराया भारत का तिरंगा... - News4u36

नीरज चोपड़ा फिर बने गोल्डन बॉय, डायमंड लीग में जीत कर लहराया भारत का तिरंगा…

Mkyadu
2 Min Read
lausanne diamond league neeraj chopra

Neeraj Chopra Javelin Throw Record: ओलंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो में एकमात्र गोल्ड मेडल जिताकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास ही बना दिया था.इसके बाद से ही नीरज रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं,बल्कि अलग अलग लीग के जरिए जीत दर्ज कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं.

 NeerajChopra ने हालही में लुसाने डायमंड लीग में पहले पायदान पर कब्जा किया है. जिसके बाद अब सभी को उम्मीद है कि नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को स्वर्ण दिलाएंगे.

बात करें नीरज के गोल्ड मेडल की तो यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा गोल्ड रहा. पिछले दिनों ही दोहा डायमंड लीग में उन्होंने स्वर्ण पदक पर अपना हक जमाया था।

 मुक़ाबले की शुरुआत नीरज के लिए थोड़ी निराशाजनक रही थी और उनका पहला थ्रो ही फाउल हो गया. लेकिन इसके बाद Neeraj Chopra ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.66 मीटर दूर तक भाला और स्वर्ण पदक विजेता बने.

नीरज चोपड़ा भारत के गोल्डन बॉय बन चुके हैं, उन्होंने एशियन गेम्स से कॉमनवेल्थ तक में गोल्ड मेडल अपने कर लिया है, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे ऐसा करने से चूक गए.

 पिछले साल उनको इसमें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था, इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त महीने में हंगरी में होने वाला है, उम्मीद है नीरज भी अपना ये बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने का प्रयास करेंगे.

Share This Article
Leave a comment