YouTube comedian Devraj Patel Death : कौन है यूट्यूबर देवराज पटेल?, जिनकी मौत ने छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी शोक में डाल दिया.. - News4u36

YouTube comedian Devraj Patel Death : कौन है यूट्यूबर देवराज पटेल?, जिनकी मौत ने छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी शोक में डाल दिया..

Mkyadu
2 Min Read

YouTube comedian Devraj Patel Death

YouTube comedian Devraj Patel Death: यूट्यूब जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां छत्‍तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई है,ये घटना रायपुर जिला के लाभांडी के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित तेज गति से आती हुई ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी जिससे यूट्यूबर तुरंत ही दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ के CM ने जताया दुख (Devraj Patel Death)

छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले देवराज की मौत ने CM भूपेश बघेल को दुखी कर दिया है,बीते कुछ समय पहले ही देवराज ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री संग एक वीडियो बनाया था जो की खूब वायरल हुआ, वीडियो में देवराज सीएम भूपेश के साथ खड़े होकर बोलते दिख रहे थे की छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सभी ठहाके लगाने लग जाते हैं.

YouTube comedian Devraj Patel Death

मौत से कुछ घंटे पहले ही शेयर किया था वीडियो(Devraj Patel Chhattisgarh)

चौंकाने वाली खबर ये है की अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर देवराज ने मौत से कुछ घंटे पहले ही एक नया वीडियो शेयर किया था,जिसमे वे कहते दिख रहे भगवान ने मेरी शक्‍ल ऐसी बनाई है कि कुछ लोग मुझे क्‍यूट कहते हैं और कुछ लोग…फिर अचानक से सबको बाय बोलते हुए कैमरा बंद कर देते हैं.

YouTube पर फेमस है देवराज का डायलॉग(Youtuber Devraj Patel Death news)

हों सकता है भले ही कुछ लोग देवराज को ना जानते हो,लेकिन उनका फेमस डायलॉग दिल से बुरा लगता है,पूरे यूट्यूब में फेमस है.

Share This Article
Leave a comment