Big Boss OTT में हदें हुई पार, लिप किस करते नजर आए कंटेस्टेंट,सलमान की हुई बेज्जती... - News4u36

Big Boss OTT में हदें हुई पार, लिप किस करते नजर आए कंटेस्टेंट,सलमान की हुई बेज्जती…

Mkyadu
2 Min Read
Big Boss OTT lips kiss

Big Boss OTT का सीजन 2 सलमान होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले वे टीवी पर Big Boss शो को होस्ट करते नजर आते थे.इस बार जब उनको OTT पर Big Boss होस्ट करने का मौका मिला तो शुरुआत में उन्होंने कुछ ऐसा दावा किया था जिसकी वजह से अब ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं.

 बिग बॉस सीजन स्टार्ट होने से पहले सलमान खान ये कहते नजर आए थे की शो एक कल्चरल और फैमिली शो होगा, वे इसमें कुछ भी गलत नही होने देंगे, लेकिन शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है सलमान खान के दावे कहीं फीके पढ़ते जा रहें हैं.

बतादें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे Big Boss के कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी और जैड हदीद सरेआम  लिप किस करते दिख रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद कंटेस्टेंट सहित सलमान को भी ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल,दोनो के बीच किस की वजह उनको दिया गया एक टास्क था.टास्क के चलते दोनो करीब 30 सेकेंड किस करते रहे.दोनो को किस करता देख साथी कंटेस्टेंट हैरान रह गए,एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने तो बस तक कह दिया.

Big Boss OTT से ऐसे वीडियो का वायरल होना कहीं ना कहीं सलमान के लिए भी भरी पढ़ता जा रहा है,और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

सभी फैंस सलमान खान के उस दावे का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने Big Boss OTT को कल्चरल और फैमिली शो बताया था.

Share This Article
Leave a comment