Virat से झगड़ा और Dhoni से सेल्फी, Navin UL HAQ को धोनी के साथ देख चौकें फैन्स... - News4u36

Virat से झगड़ा और Dhoni से सेल्फी, Navin UL HAQ को धोनी के साथ देख चौकें फैन्स…

Mkyadu
2 Min Read

Naveen-ul-Haq's Photos With Dhoni viral:

Naveen-ul-Haq’s Photos With Dhoni viral: सोशल मीडिया पर नवीन उल हक की एक तस्वीर वायरल हो रही है,जिसमे उसके साथ धोनी (MS Dhoni) भी नजर आ रहे हैं, तस्वीर के सामने आते ही फैंस के ढेरो रिएक्शन सामने आ रहे हैं

Naveen-ul-Haq MS Dhoni: दरअसल LSC और CSK के बीच मैच होने वाला था,जो की बारिश की चलते रद्द हो गया, लेकिन मैच न होने के बाद भी उस दौरान ऐसा कुछ हुआ जो सुर्खियों में है.

 इससे पहले जब 1 मई को LSC और RCB का मैच हुआ था,तो उसमे गौतम गंभीर (Kohli Vs Gambhir) और विराट कोहली तगड़ी बहस देखने को मिली, जिसमे अफगानिस्तानी केे खिलाड़ी नवीन उल हक भी शामिल थे.

ऐसे में सभी दर्शकों की निगाहे CSK से LSC के मैच के दौरान नवीन पर ही टिकी हुई थी. किंतु मैच नहीं हो पाया, लेकिन फिर भी नवीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. 

दरअसल, नवीन की धोनी (MS Dhoni) के साथ वाली एक तस्वीर वायरल हुई, जिसने देखते ही फैन्स हैरान हो गए हैं,और इसपर ढेरो कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 नवीन इस फोटो में मुश्कुराते दिख रहे हैं, कुछ लोग मान रहें है कि, धोनी से मिलने के बाद अब नवीन में भी बदलाव आएंगे  . 

बता दें कि Virat और Navin के बीच हुए विवाद के बाद से ही, फैन्स इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी को लेकर नाराज हो चुके हैं.

Share This Article
Leave a comment