tmkoc की एक और actress ने असित मोदी (Asit Modi) पर लगाए आरोप, कहा- 'कुत्ते के जैसे...' - News4u36

tmkoc की एक और actress ने असित मोदी (Asit Modi) पर लगाए आरोप, कहा- ‘कुत्ते के जैसे…’

Mkyadu
3 Min Read

TMKOC's Monika Bhadoriya Makes Shocking Claim:

TMKOC’s Monika Bhadoriya Makes Shocking Claim: मोनिका भदौरिया जो की इस शो में पहले ‘बावरी’ के रोल में नजर आती थी,उन्होंने कॉमेडी शो के निर्माता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है की कैसे सेट में उनके साथ गलत बरताव किया जाता था.

 दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो Tarak Mehta ka ooltah chashma एक के बाद एक विवादो से गुजरता जा रहा है, शो के अंदर क्या कुछ चल रहा है,उसकी सच्चाई अब धीरे धीरे लोगो के सामने आती जा रही है.

कई सालों से शो का हिस्सा रहे स्टार्स, शो छोड़ने के बाद अपने ऊपर बीते जुल्म के बारे में खुल कर बात कर रहे हैं,हालही में तारक मेहता का पहले किरदार निभाने वाले,शैलेष लोढ़ा का शो के निर्माता के साथ कुछ फीस विवाद को लेकर तनातनी देखने को मिली थी.

इसके बाद Jennifer mistry जो कि शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती है, उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर छेड़छाड़ करने और यौन शोषण का आरोप लगाया था.

अब tmkoc शो की पूर्व बावरी यानी मोनिका भदौरिया भी असित मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है, एक्ट्रेस ने दावा की है, जब साल ‘2019 में वह शो से अलग हुई, तो उसके तीन महीने बाद भी, उन्हें अपनी बकाया फीस जो की करीब 4 से 5 लाख रुपये थी वह नहीं मिली.

 साथ ही एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने (असित मोदी ने) कई स्टार्स के पैसे रोक रखें है – चाहे वो टप्पू का किरदार निभाने वाले ( Rajअनादकत) हों या फिर सोढ़ी के रोल में दिखने वाले (गुरुचरण सिंह).

 मोनिका ने शो की तुलना नर्क से की, एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थी, तब भी उन्होंने(असित मोदी) कोई भी सहानुभूति नहीं जताई.

“मैं अस्पताल में पुरी रात रुकती थी, किंतु वे मुझे शूट के लिए सुबह ही आने बोल देते थे.यदि मैं उनसे कहूं कि मेरी तबियत या मानसिक स्थिति सहीं नहीं है, तो वे मुझपर आने के लिए दबाव डालते थे,सबसे खराब बात यह थी कि, कई घंटो तक शूट के इंतजार के बाद भी मेरा कोई काम ही नहीं होता था.”

Share This Article
Leave a comment