sakshi malik मुझसे कैसे लिपटी थी'', साक्षी मलिक के साथ वाली photo पर ये क्या बोल गए Brij bhushan.. - News4u36

sakshi malik मुझसे कैसे लिपटी थी”, साक्षी मलिक के साथ वाली photo पर ये क्या बोल गए Brij bhushan..

Mkyadu
2 Min Read

Brij bhushan sakshi malik photo

Brij bhushan sakshi malik photo: सोशल मीडिया पर Brij bhushan और उनके साथ खड़ी महिला कुश्ती खिलाड़ी sakshi malik की एक तस्वीर वायरल हो रही है. 

पहलवानों के द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है,जिसके बाद से ही पहलवानों और WFI अध्यक्ष से जुड़ी कुछ पुरानी खबरे या तस्वीरें वायरल हो रही है,

अब जब बृजभूषण शरण सिंह का महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक के साथ की तस्वीर वायरल हो रही है, तो उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बृजभूषण ने कहा “महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक मुझसे कैसी लिपटी थी…वो फोटो आप देखिए,की क्या कमर मैने पकड़ी है या उसने (साक्षी मलिक) ने.

जब मुझसे नफरत होती तो आप मेरे साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं. और कैसे इस तरह से मेरे साथ फोटो ले सकते हैं…”

बतादें पिछले कुछ समय से इंडिया के जाने माने पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों ने, WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ रखा है.

 दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर किया FIR दर्ज.

 इसमें पहली FIR एक नाबालिग के लगाए गए आरोप के बाद दर्ज की गई है, ये FIR यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) के तहत केस दर्ज किया गया है. 

दूसरी FIR मिले शिकायतों का व्यापक जांच के संबंध में है.

महिला पहलवानों के साथ साथी पहलवानों ने भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने का निर्णय किया है. वे चाहती हैं कि जो भी दोषी लोग है उन्हें सख्त सजा मिले.

Share This Article
Leave a comment