IPL 2023 में अपने बेटे Yash Dayal के पांच छक्के खाने से निराश उनकी मां ने नही खाया खाना.. - News4u36

IPL 2023 में अपने बेटे Yash Dayal के पांच छक्के खाने से निराश उनकी मां ने नही खाया खाना..

Mkyadu
3 Min Read
Yash Dayal Rinku Singh

KKR के खिलाड़ी (Rinku Singh) के पांच छक्कों की चर्चा सुर्खियों में है. वहीं पांच छक्के खाने वाले GT टीम के बॉलर यश दयाल की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही.

एक तरफ जहां सभी लोग रिंकू की तारीफ और खुब वाहवाही कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गेंदबाज यश के घर पर माहौल कुछ उल्टा था. 

यश के पिता ने (Yash Dayal Father Reaction) बताया कि वो मैच किसी बुरे सपने के समान था. उस शाम अपने बेटे की चिंता में यश की मां ने खाना भी नहीं खाया था.

क्रिकेटर के पिता ने बताया कि बेटे के अच्छा परफार्मेंस ना करने के बावजूद गुजरात की टीम ने यश को अकेला नहीं होने दिया.  चंद्रपाल दयाल ने एक न्यूज एजेंसी से हुए इंटरव्यू में बताया.

वह दिन किसी बुरे सपने की तरह था. लेकिन ऐसे ही कुछ मोमेंट्स से तो खेल का माहौल बनता है. Life में सब असफलताओं का सामना करते हैं. अतः जरूरी है कि दोबारा आप मजबूती से  खड़े हों.

चंद्रपाल दयाल ने आगे कहा की ( Yash Dayal Father Reaction)

 टीम जब होटल पहुंची तो वहां GT टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या समेत टीम के सभी खिलाड़ी ने मेरे बेटे का सपोर्ट किया.फिर कुछ नाच-गाना करते हुए सभी ने यश का हौसला बढ़ाते हुए उसे खुश रखने का प्रयास किया.

चंद्रपाल ने की अपने बेटे यश से बात

 देर रात मेरी यश से बात हुई थी,उसने बताया कि उसके हाथ से गेंद थोड़ी स्लिप हो रही थी,जिसकी वजह यॉर्कर नही कर पा रहा था. Rinku Singh भी Yash के बॉलिंग से वाकिफ था. दोनों एक-दूसरे को अच्छे से पहचानते हैं. वो दिन बस मेरे बेटे का नहीं था.

यश के कोच अमित ने कहा कि ( Yash Dayal coach Reaction)

Yash यॉर्कर अच्छे से करता था लेकिन उस दिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. शायद दबाव की वजह से क्योंकि दूसरी तरफ बैटिंग कर रहा रिंकू सिंह जूनियर कैंप के दिनों से ही यश के बॉलिंग एक्शन से परिचित था.

 यश दयाल उत्तर प्रदेश से है. साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे,जिसके बाद GT ने यश को अपनी टीम में शामिल किया. 

Share This Article
Leave a comment