Comedian Bharti singh cg song: अपने बेटे संग छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमी भारती सिंह,फैंस हुए उत्साहित. - News4u36

Comedian Bharti singh cg song: अपने बेटे संग छत्तीसगढ़ी गाने पर झूमी भारती सिंह,फैंस हुए उत्साहित.

Mkyadu
2 Min Read

Bharti singh cg song

हालही में कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे वो अपने बेटे को दुलार करती हुई नजर आ रही है.

भारती सिंह के इस वीडियो में खास वजह ये है कि इसमें छत्तीसगढ़ी गाना बज रहा है,जो की जिसने सभी छत्तीसगढ़ निवासियों का दिल ही जीत लिया है.

 म्यूजिक कंपोजर मोनिका वर्मा के गाने पर भारती सिंह अपने बेटे संग झूमती नजर आ रही है, इसे उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. 

साथ ही वीडियो के कैप्शन में भारती सिंह ने गाने की सराहना भी की है. गाने के बोल हैं “पिरित की डोरी”, ये छत्तीसगढ़ी के एक नए फिल्म “ले चलहूं अपन दुआरी” का गाना है. मोनिका वर्मा ने गाने को आवाज दी है, तथा मोनिका और तुषान्त कुमार ने साथ में इसे कम्पोज किया है.

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है,जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि मां के लोरी जैसी मधुरता, छत्तीसगढ़ के सुमधुर गीत-संगीत में है, बॉलीवुड में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा हैं.

इससे पहले भी मोनिका वर्मा और तुशांत कुमार का एक गाना “मोहिनी खवाके जोड़ी” सोशल मीडिया पर सुपर डुपर हिट हुआ था, जिसपर छत्तीसगढ़ के लोगों ने खूब डांस करते हुए माहौल बनाया था.

Share This Article
Leave a comment