Sara Ali Khan: ब्रेकअप के बाद खराब हुआ पूरा साल 2020,एक्ट्रेस सारा अली खान का छलका दर्द.. - News4u36

Sara Ali Khan: ब्रेकअप के बाद खराब हुआ पूरा साल 2020,एक्ट्रेस सारा अली खान का छलका दर्द..

Mkyadu
2 Min Read

सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

 फिर रणवीर सिंह के साथ वह सिंबा फिल्म में भी नजर आई थीं। हाल ही में उन्होंने साल 2020 में खुद से जुड़े कुछ बातो का खुलासा किया है

एक्ट्रेस ने खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए बताया कि, साल 2020 उनके लिए बेहद मनहूस था। 

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट चैनल पर सारा अली खान पहुंची थी। इसी दौरान उन्होंने अपने लाइफ के बारे में कुछ खुलासे किए और बताया कि 2020 उनके लिए सबसे बुरा साल रहा। इसी साल के शुरुआत में ही ब्रेकअप हुआ,इसके बाद फिल्में भी फ्लॉप हो गई.

लव आज कल फिल्म में खराब परफॉर्मेंस के कारण मुझे ट्रोल किया गया। सारा ने आगे कहा कि, कभी-कभी आपको भी ऐसा लगता है कि आप इसके लायक हो, जब सब कुछ खराब गुजर रहा होता है’।

सोशल मीडिया पर अब इतना कुछ देख और झेल चुके हैं,की अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप दुखी हैं, डरे हुए,थके हुए हो, घबराया हो, क्या ही फर्क पड़ता है, 

20 लोग इसे सोशल मीडिया पर पढ़ रहे है और आपका गुस्सा ज्वालामुखी की तरह अंदर धधक रहा है, क्योंकि आप पहले से ही परेशान हैं। तो फिर इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता’।

 कुछ समय पहले अभिनेत्री का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग भी जोड़ा गया था.

Share This Article
Leave a comment