Priyanka Chopra: बॉलीवुड की राजनीति से तंग आकर प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा थी हिंदी सिनेमा,अब तोड़ी चुप्पी... - News4u36

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की राजनीति से तंग आकर प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा थी हिंदी सिनेमा,अब तोड़ी चुप्पी…

Mkyadu
2 Min Read

Priyanka Chopra interview

Priyanka Chopra Breaks Her Silence Why She Moved To Hollywood: देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा में हिट तो थी ही, साथ ही उन्होंने विदेशी जमीन पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 

बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में शुमार होते हुए भी,उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्रीज में जाना क्यों सही समझा इस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद,आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है की क्यों उन्होंने बॉलीवुड सिनेमा को छोड़ा था, 

सात खून माफ के दौरान मिला मौका

प्रियंका ने बताया कि जब वो सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी,उसी दौरान अंजुला आचार्य ने उन्हें कॉन्टैक्ट कर पूछा कि क्या वो अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाने की इक्षुक है । उस दौरान एक्ट्रेस खुद भी बॉलीवुड से बाहर जाने का रास्ते ढूंढ रही थीं।

बॉलीवुड में चल रही थी राजनीति 

एक्ट्रेस ने बताया कि ” इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में मुझे एक कोने पर कर दिया गया था। मुझे कास्ट ही नही किया जा रहा था, सब से मेरी अनबन होने लगी थी, मैं इस तरह की राजनीति से थक चुकी थी,तो मैंने डिसाइड किया कि मुझे अब ब्रेक लेना चाहिए. 

हॉलीवुड में हुई हिट 

म्यूजिक वीडियो के बाद प्रियंका चोपड़ा धीरे धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ती गई, जिसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें इंटरनेशनल सीरीज Quantico में काम मिल गया.जो की सुपरहिट भी हुई.

 इसके बाद से प्रियंका को हॉलीवुड के कई और प्रोजेक्ट्स मिलने लगे.अब प्रियंका हॉलीवुड में ज्यादा और बॉलीवुड में कम ही दिखने लगी. 

हॉलीवुड इंडस्ट्री जाने के बाद प्रियंका चोपड़ा की एक कमबैक हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी.

जिसके बाद अब वो बहुत जल्द ‘जी ले जरा’ फिल्म में काम करती दिखेंगी.उनके कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी कतार में है.

Share This Article
Leave a comment