Nawazuddin Siddiqui audio leaked:आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मैनेजर पर लगाए आरोप बोली - बेटी को गलत तरीके से छुआ. - News4u36

Nawazuddin Siddiqui audio leaked:आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मैनेजर पर लगाए आरोप बोली – बेटी को गलत तरीके से छुआ.

Mkyadu
2 Min Read
Nawazuddin Siddiqui audio leaked

Nawazuddin Siddiqui audio leaked: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का विवाद अब सड़कों तक आ पहुंचा है। इसी बीच अब आलिया ने दोनों के बीच हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

Nawazuddin Siddiqui audio leaked: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर हर दिन एक ना एक नए गंभीर आरोप लगते जा रहे हैं, उनका पारिवारिक विवाद अब सोशल मीडिया तक जा पहुंचा है।

हालही में आलिया ने कहा था कि उनके पास अब पैसे ही नहीं हैं उनके बच्चे और वो बेघर और बेसहारा हो चुके हैं। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल चुका था। जिसपर नवाज ने सफाई भी दी थी ,फिर आलिया ने पलटवार करते हुए दोनों के बीच हुई चैट को ही वायरल कर दिया। 

अब मामला इस हद तक जा पहुंचा है कि आलिया ने एक्टर और अपने बीच कॉल पर हुई  बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

नवाज़द्दीन सिद्दीकी के मैनेजर पर लगाए आरोप

बीते कुछ समय से आलिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए,अपने पति नवाजुद्दीन पर एक के बाद एक कई आरोप लगाते ही जा रही है, इसी बीच अब उन्होंने एक्टर के साथ कॉल पर हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर कर दोनो के बीच हो रहे तकरार को साफ कर दिया है।

 इस रिकॉर्डिंग में दोनो के बीच बहस हो रही है कि आखिर एक्टर ने अपनी बेटी को अकेले ही मैनेजर के साथ दूसरे देश कैसे भेज दिया। फिर नवाज ने कहा कि उन्हें अपने मैनेजर पर पूरा भरोसा है।  

बतादें की आलिया ने हाल ही में नवाज के मैनेजर पर उनकी बेटी को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। 

यहां सुने क्या बोल रहे आलिया और नवाज 

Share This Article
Leave a comment