Salman-Akshay Dance: 'शादी में थिरके सलमान-अक्षय कुमार, अब हो रहें ट्रोलिंग का शिकार - News4u36

Salman-Akshay Dance: ‘शादी में थिरके सलमान-अक्षय कुमार, अब हो रहें ट्रोलिंग का शिकार

Mkyadu
2 Min Read

Salman Akshay Dance

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। आम लोगों से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां भी कोई ना कोई वेडिंग फंक्शन में शामिल होकर खूब लुत्फ उठा रहा है। 

इसी बीच अब दिल्ली की एक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे सलमान खान और अक्षय कुमार साथ में डांस करते दिख रहे हैं। वहीं ये इवेंट मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं। 

वीडियो में दिख रहा है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान मुन्ना बदनाम गाने पर अपना हुक स्टेप कर रहे हैं। फिर अक्षय कुमार संग ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर धूम मचा रहें हैं।दोनो सुपरस्टार को एकसाथ डांस करता देख फैंस भी काफी उत्साहित हुए।

सलमान खान और अक्षय कुमार जैसी बड़ी हस्तियों के किसी फंक्शन में शामिल होने से उनकी रौनक बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के एक वेडिंग फंक्शन के दौरान भी हुआ। 

सलमान खान ने फंक्शन में ‘मुन्ना बदनाम’ के अलावा ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ तथा ‘जवानी फिर ना आए’ जैसे कई गानों पर डांस कर शमा बांधा.

वहीं अक्षय ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी को प्रमोट करते हुए ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर थिरकते नजर आए.

Salman-Akshay Dance troll: आखिर क्या ही जरूरत पड़ गई’

एकतरफ जहां शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को डांस करते देखना खुशी का पल था.

 वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक्टर का डांस करना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों का मजाक बनाया जा रहा हैं। 

 एक यूजर ने लिखा की, ‘पैसों के चक्कर में क्या-क्या करना पड़ता है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘कौन है ये लोग जिसने सलमान और अक्षय दोनों को ही नचा दिया।’

Share This Article
Leave a comment