chitrashi rawat wedding : चक दे इंडिया की एक्ट्रेस कोमल चौटाला,बनेगी छत्तीसगढ़ के इस एक्टर की दुल्हनिया - News4u36

chitrashi rawat wedding : चक दे इंडिया की एक्ट्रेस कोमल चौटाला,बनेगी छत्तीसगढ़ के इस एक्टर की दुल्हनिया

Mkyadu
2 Min Read

chitrashi rawat wedding

फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी के बाद अब सभी की निगाहे स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर टिक चुकी हैं। 

लेकिन इसी बीच बॉलीवुड की एक और खबूसूरत एक्ट्रेस बहुत  जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘चक दे इंडिया’ फिल्म में कोमल चौटाला की भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस chitrashi rawat की।

खबर है की एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवआदित्य भगवानानी के साथ 4 फरवरी को सात फेरे लेगी।कपल इसके लिए जोरो शोरो से तयारी में जुटे हुए हैं.

वही ध्रुवादित्य एक अभिनेता हैं, जो की ‘फ्लाइट’, ‘द ग्रे’ जैसी की फिल्मों में नजर आ चुके है। साथ ही वे हंगामा प्ले वेब सीरीज ‘डैमेज्ड’ में भी काम कर चुके हैं

दोनो प्रेमी जोड़े चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म ‘प्रेममयी’ के सेट के दौरान हुई थी, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ये दोनो कपल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी कर एक दूजे के होने वाले हैं.

एक्ट्रेस चित्राशी ‘फैशन’, ‘चक दे इंडिया’ और तेरे नाल लव हो गया’ जैसी फिल्मों मे काम कर चुकी है.

 अभिनेत्री ने अपनी शादी के बारे में बताया कि ‘ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला है, हम दोनो बिलासपुर में शादी कर करने वाले हैं। हमारी शादी दोपहर के समय में होगी।पहले दिन हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल सेरेमनी होगी फिर उसी दिन हम दोनो सगाई भी कर लेंगे।’ 

अभिनेत्री ने आगे बताया कि वे अपनी शादी धूमधाम और दिखावे को छोड़ सादगी भरे अंदाज में करना चाहते थे। 

हमने यह सोचा था कि सिंपल तरीके से शादी करेंगे, इससे पैसे बचाएंगे और उसी से ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार वाले बोले कि ये सब एक बार ही होता है। तो, इस वजह से अब हम  ऐसे शादी कर रहे हैं।’

Share This Article
Leave a comment