किसानों को मिला तोहफा, पीएम मोदी ने जारी किया PM Kisan Yojana 13th Installment - News4u36

किसानों को मिला तोहफा, पीएम मोदी ने जारी किया PM Kisan Yojana 13th Installment

Mkyadu
2 Min Read

PM Kisan Yojana 13th Installment

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 27 फरवरी 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को होली से पहले तोहफा दे दिया है, किसानों के खाते में (PM Kisan Yojana 13th Installment) ट्रांसफर कर दिया गया है.

देश के करोड़ों किसान जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म हो चुका है . दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त,8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया है.

बता दें जो भी किसान पीएम-किसान योजना के तहत पात्रता रखते हैं, उन्हें हर 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपये की दर से 3 किस्तों में वार्षिक 6,000 रुपये का लाभ मिलता है.सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि सीधे भेज दी जाती है.

PM Kisan Yojana 13th Installment:पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 11वीं किस्त मई, 2022 में जारी हुई थी, जबकि इसकी 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में . 

योजना के माध्यम से अब तक 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को कुल 2.25 लाख करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं.

जिसमे से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोविड-19 के दौरान किसानों को कई किस्तों में मिले थे.

PM Kisan Yojana 13th Installment list how to check : योजना के लाभार्थी कैसे चेक करें नाम – 

>> पहले तो लाभार्थी https://pmkisan.gov.in इस वेबसाइट पर जाएं.

>> अब बेवसाइट ओपन होने के बाद ‘Farner Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

>> ‘Farner Corner’ में अब Beneficiaries लिस्ट दिख जाएगी जिसपर क्लिक करें.

>> यहां आप राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव एक-एक करके चुनिए.

>> अब ‘Get Report’ पर क्लिक कर दीजिए.

>> अब स्क्रीन पर सभी लाभार्थियों की लिस्ट नजर आ जाएगी.

Share This Article
Leave a comment