एक और कॉमेडियन ने छोड़ा 'the kapil sharma show' जाने क्या है माजरा.. - News4u36

एक और कॉमेडियन ने छोड़ा ‘the kapil sharma show’ जाने क्या है माजरा..

Mkyadu
3 Min Read
The Kapil Sharma show actor quits show

Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show: टीवी जगत का सबसे हिट शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ से एक बड़ी शॉकिंग न्यूज निकलके सामने आई है.

 शो को लेकर खबरे हैं की कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बाद एक और एक्टर ने शो से खुद को अलग कर लिया है.

बताया जा रहा है, सभी को हंसाने गुदगुदाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, कपिल शर्मा का शो छोड़ने वाले हैं.

कृष्णा और चंदन ने  भी छोड़ा था शो: Comedian Krishana abhisek & Chandan quits the Kapil Sharma show 

बता दें, पिछले 7 सालों से द कपिल शर्मा शो दर्शकों को खूब हंसाता और मनोरंजन करता आ रहा हैं. पिछले साल सितंबर में जब इस शो ने नए सीज़न के साथ वापसी की तो उसमे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कुछ कारणों से शो से  खुद को अलग कर लिया.

एक्टर चंदन प्रभाकर ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था. इसी दौरान अब यह बात सुनने में आ रहा है कि एक और कलाकार ने शो से दूरी बना ली है.

मुंबई से दिल्ली लौटे सिद्धार्थ :Comedian Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show

खबर है की कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने, शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया है, उनके ऐसा करने के पीछे आर्थिक तंगी को बताया जा रहा है. 

अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे सिद्धार्थ. मेकर्स उनकी सैलरी में बढ़ोतरी करने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का निर्णय किया. 

‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए मुंबई में शिफ्ट हुए सिद्धार्थ, अपने घर दिल्ली वापस चले गए हैं. अब शो में उनकी वापसी की संभावना थोड़ी कम है.

अपनी कॉमेडी से सिद्धार्थ ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया

अपनी कॉमिक करेक्टर से सिद्धार्थ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वे ‘सेल्फी मौसी’, ‘उस्ताद’ घरछोड़दास’, ‘फनवीर सिंह’ तो कभी ‘सागर पगलेतु’ जैसे कैरेक्टर में भी नजर आए .

The Kapil Sharma show को छोड़ने वाले एक्टर में सिर्फ सिद्धार्थ अकेले नहीं हैं उनसे पहले भी कृष्णा अभिषेक, लाफ्टर क्वीन भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों ने शो को छोड़ा है.

Share This Article
Leave a comment