जया बच्चन हुई आग बबूला,बोली - इस तरह के लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए..पढ़े - News4u36

जया बच्चन हुई आग बबूला,बोली – इस तरह के लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए..पढ़े

Mkyadu
3 Min Read

Jaya Bachchan angry

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जहां बिग बी की वाइफ जया बच्चन एक शख्स को तश्वीर खींचने से मना करती  नजर आ रही हैं. 

उनके मना करने के बाद भी शख्स के ऐसा करने पर जया थोड़ी नाराज हो जाती हैं. दरअसल जया बिग बी याने अमिताभ बच्चन के साथ इंदौर पहुंचीं हुई थी, जहां एक शख्स ने एयरपोर्ट पर उनकी वीडियो या तस्वीर लेने की कोशिश करी.

ये बात तो सभी जानते हैं की जया बच्चन अपने सख्त मिजाज के लिए काफी जानी जाती है. कई बार भी उन्होंने ये बात कही है कि कोई बिना अनुमति के उनकी तस्वीरें खींचे ये उन्हें जरा भी पसंद नहीं है.

 कई बार ऐसा देखा गया है क‍ि जया बच्चन पैपराजी के तस्वीरें खींचने को लेकर काफी नाराज हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही एक अनजान शख्स के साथ हुआ,जिसने उनकी तस्वीर लेने की हिमाकत कर दी और फिर जया बच्चन गुस्से में आग बबूला हो गई.

अपने पति अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस इंदौर  पहुंचीं हुई थीं. जहां एयरपोर्ट पर किसी व्यक्ति ने उनकी फोटो खींचने की कोशिश करी. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. 

जहां एक्ट्रेस एक व्यक्ति को तस्वीरें खींचने से मना करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है की जया का फूलों के साथ स्वागत किया जाता है. 

तभी अनजान शख्स उनकी फोटो लेते या वीडियो बनाते हुए दिखाई देता है. इसपर जया कहती हैं- प्लीज मेरी फोटोज मत लीजिए. मेरी तस्वीरें मत लो, जया दो बार यह बात कहती हैं,किंतु फिर वह शख्स माना, फिर जया थोड़ी नाराज होकर कहती हैं की – तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती है क्या?

वहीं एक दूसरा इंसान वीडियो बना रहे उस शख्स को हटाते हुए कहता है, मना किया था ना मैने. तभी जया बच्चन फिर से कहती हुई नजर आती है की – ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए.

 जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होता जा रहा है. 

यूजर्स कर रहे ट्रोल

एक यूजर्स ने लिखा- अरे ओ हिटलर दीदी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-  इनकी फोटोज आप लेते ही क्यों हो, वो जब मना करती रहती हैं. एक और ने कमेंट में कहा – ये ऐसे ही क्यों रिएक्ट करती हैं. 

Share This Article
Leave a comment