Leela Nagvanshi Committed Suicide: तुनिषा के बाद एक और सोशल मीडिया स्टार ने लगाई फांसी? - News4u36

Leela Nagvanshi Committed Suicide: तुनिषा के बाद एक और सोशल मीडिया स्टार ने लगाई फांसी?

Mkyadu
2 Min Read
Leela Nagvanshi Committed Suicide
Leela Nagvanshi Committed Suicide

Leela Nagvanshi Committed Suicide: सोशल मीडिया स्टार नागवंशी के शव को पोस्टमार्ट हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया गया है।

 पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस इसपर जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 22 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार लीला नागवंशी ने आत्महत्या कर लिया है। 

लीला ने आखिर ऐसा क्यों किया है,इसपर अभी खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस कह रही है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुसाइड करने का कारण कुछ साफ हो सकता है। अपने घर में की छत से लीला नागवंशी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। यह घटना रायगढ़ जिले के केलो बिहार कॉलोनी की है। 

परिवार के सभी सदस्यों ने जब युवती को फांसी पर लटके हुए देखा तो वे चौक गए, उन्होंने तत्काल ही युवती को फंदे से उतार उसकी जांच की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Leela Nagvanshi Committed Suicide:सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस को लीला की बॉडी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुई है। फिलहाल पुलिस अपने तरीके से सभी एंगलों से जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि वो लीला नागवंशी अपनी कुछ निजी कारणों से डिप्रेशन में थी। डिप्रेशन की वजह से ही उसने आत्महत्या की है।

Share This Article
Leave a comment