Shahrukh Khan news: शाहरुख खान पर कस्टम विभाग का एक्शन,की गई पूछताछ - News4u36

Shahrukh Khan news: शाहरुख खान पर कस्टम विभाग का एक्शन,की गई पूछताछ

Mkyadu
2 Min Read
Shahrukh Khan news
Shahrukh Khan news

बीती रात अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) को  मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया. एक्टर समेत उनके सभी स्टाफ से कस्टम अधिकारियों ने की पूछताछ,

बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) सबसे अमीर सुपरस्टार्स में से एक है, हाल ही में वे दुबई के एक अवॉर्ड शो में शामिल होने गए थे. जहां उन्होंने अपने अंदाज से सभी का दिल भी जीत लिया,लेकिन दुबई से लौटते वक्त किंग खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेता समेत उनके साथी लोगो से पूछताछ की गई.

Shahrukh Khan news: क्या है पूरा मामला?

दरअसल एयरपोर्ट पर शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी से कस्टम विभाग की टीम ने घंटो तक पुछताछ की,  जानकारी के मुताबिक एक्टर के पास से करीब 18 लाख रुपये के महंगी घड़ियों के कवर थे. 

जिसकी वजह से उन्हें लगभग 6.83 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी. बताया जा रहा है की शाहरुख खान एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे. जिसके बाद उन्हें T 3 टर्मिनल पर रोका गया था.

हालांकि शाहरुख खान ने पूछताछ में कस्टम विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग दिया साथ ही एजेंसियों को भी कस्टम ड्यूटी भरी. जिसके बाद सुपरस्टार तथा उनकी मैनेजर को जाने की इजाजत दी गई.

बतादें की जब कस्टम ऑफिसर ने अभिनेता के बैग की जांच की तो उसमे कई महंगी घड़िया जैसे Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे तथा Spirit ब्रांड की घड़ी , साथ ही ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली. माना जा रहा है कि जब इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया गया तो सभी घड़ियों पर कुल 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी थी.

Share This Article
Leave a comment