double xl movie release date: Cricketer शिखर धवन करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ डांस करते फोटो हुई वायरल - News4u36

double xl movie release date: Cricketer शिखर धवन करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ डांस करते फोटो हुई वायरल

Mkyadu
3 Min Read
double xl movie release date
double xl movie release date
Shikhar Dhawan Double XL 1st Photos Is Out: हाल ही में इंडिया टीम के ‘गब्बर’ यानी की शिखर धवन और बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की साथ में डांस करते हुए एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, 

जिसमें दोनों ही बड़े रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं और बांहों में बांहें डाले हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई तो इसके बाद एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और क्रिकेटर शिखर धवन के सभी प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि, आखिर ये माजरा क्या है ?, जिस राज पर से पर्दा उठा रहा है अभिनेत्री हुमा कुरैशी के द्वारा किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट..

11 अक्टूबर को हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेटर शिखर धवन के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज से डांस करती हुई नजर आ रही है. 

हुमा ने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा की, ‘Cat is out of the bag.’ साथ ही उन्होंने #Double XL भी लिखा है.  अपनी इस पोस्ट पर उन्होंने @shikhardofficial @aslisona @iamzahero @mahatofficial को टैग  किया है. 

 पोस्ट की पहले तस्वीर में शिखर और हुमा एक-दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक मूड में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वही इसकी दूसरी तस्वीर में दोनों साथ बैठे ठहाका लगाते दिख रहे हैं. शिखर काले रंग के सूट-बूट में काफी डैशिंग लग रहे है, वहीं हुमा कुरैशी भी पिंक कलर की वन ऑफ शोल्डर हॉट ड्रेस में कयामत ढा रही है.

दरअसल,भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अब सिनेमा स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक फिल्म ‘डबल XL’ से गब्बर फिल्मी दुनियां में डेब्यू करने वाले हैं, यानी की ग्राउंड पर अपने बल्ले से धूम मचाने वाले गब्बर अब स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा तथा हुमा कुरैशी ओवर वेटेड लड़कियों का किरदार निभाने वाली हैं.

सभी सोशल मीडिया यूजर्स हुमा कुरैशी के साथ शिखर धवन की डांस करते तस्वीरों को देख खूब प्रशंसा कर रहे हैं और अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

 एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की, ‘अब होगी नई पारी की शुरुआत.’ तथा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शिखर धवन गोल करने का एक और चांस मिल रहा है.’ वहीं, कईयों ने तो दिल और फायर वाले इमोजी से अपनी खुशी भी जाहिर की हैं,

Share This Article
Leave a comment