यहां देखें IND vs SA का live score, आज का मैच जीतकर भारत करेगा सेमिफाइनल में एंट्री - News4u36

यहां देखें IND vs SA का live score, आज का मैच जीतकर भारत करेगा सेमिफाइनल में एंट्री

Mkyadu
1 Min Read
IND vs SA live score
IND vs SA World Cup

IND vs SA live score:पर्थ के स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होने वाली है, भारत यदि यह मैच जीत लेता है तो वह सेमिफाइनल के लिए आगे बढ़ जाएगा, किंतु साउथ अफ्रीका यदि बाजी मार लेता है, तो फिर पकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की उम्मीदें वहीं समाप्त हो जाएगी.

भारत ने अपने दो मैच जीतकर फाइनल के लिए दावा ठोक दिया है, वहीं पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती दोनो मैच हारकर ,T20 World Cup 2022 से बाहर होने की कगार पर है.

Pak की टीम को सेमिफाइनल में जगह बनाने के लिए, अपने बचे हुए सभी मैचों में बाजी मारनी होगी, साथ ही उसे दूसरे टीमों के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा,

जो की काफी मुश्किल है ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान लगभग T20 World Cup 2022 से बाहर हो चुका है.

यदि आप आज होने वाले IND vs SA का live score देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं 👉

Share This Article
Leave a comment