samantha naga chaitanya divorce:बेटे और बहू के तलाक पर आया नागार्जुन का बयान, कहा - बेटा खुश है, मेरे लिए इतना ही बहुत है - News4u36

samantha naga chaitanya divorce:बेटे और बहू के तलाक पर आया नागार्जुन का बयान, कहा – बेटा खुश है, मेरे लिए इतना ही बहुत है

Mkyadu
4 Min Read
divorce:बेटे और बहू के तलाक पर आया नागार्जुन का बयान, कहा - बेटा खुश है, मेरे लिए इतना ही बहुत है
samantha naga chaitanya 

 साल 2021 में साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्य ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया था. अभी हाल ही में अभिनेता नागार्जुन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए. इसी बीच उन्होंने अपने बेटे और बहू के डायवोर्स पर बात करते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ठीक नही था।

साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार नागार्जुन अपनी हालही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता से काफी खुश हैं. इसी दौरान मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने अपने बेटे और बहू के अलग होने वाली बात पर बयान दिया और कहा जो कुछ भी हुआ वह ठीक नही था।  आगे कहा की बेटा खुश है, मेरे लिए इतना ही बहुत है ।

आपको बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु और अभिनेता नागा चैतन्य ने अपने रास्ते अलग करते हुए साल 2021 में तलाक लिया था. दोनों ही स्टार्स ने अपने सभी फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा इस बात की जानकारी दी थी कि अब वे दोनों ने साथ नहीं है।

नागार्जुन ने बेटे के तलक पर किया रिएक्ट

अभिनेता नागार्जुन से जब यह पूछा गया कि आपके बेटे और बहू के बीच तलाक की बात को लेकर आपको कैसा महसूस हुआ था? इसपर नागार्जुन का कहना था कि उनकी पहली प्रायॉरिटी उनका बेटा चैतन्य है.

नागार्जुन ने कहा – बेटा खुश है, मेरे लिए इतना ही बहुत है, उसके लाइफ में ये सब कुछ हुआ, इस बात से उसे एक्सपीरियंस मिला होगा. जो कुछ भी हुआ यह दोनों ही के लिए ही दुर्भाग्यपूर्ण था. अब क्योंकि इन दोनो के बीच  रिलेशनशिप नही रहा, तो अब हमें भी इसे यहीं पर समाप्त कर देना चाहिए, और बार-बार ये बात फिर कभी उछालने का प्रयास ना करें. जो चीज हुआ था.अब वह हमारे जीवन से भी बीत चुका है. उम्मीद है की ये बात सभी के लाइफ से चली जाएगी. आगे से इस चीज को लेकर कोई बात नहीं होगी. 

इससे पहले अभिनेता नागा चैतन्य ने भी अपने और समांथा के बीच हुए तलाक के सवाल पर कहा था कि मैं अब इस तरह के सवाल से बोर हो चुका हूं, नागा चैतन्य ने एक पब्लिकेशन से हुई बातचीत में बताया था कि सामंथा और मुझे जो भी कहना था, वह कह चुके. इसके आगे अब हर किसी की ओर से बस इस बात को भरने की कोशिश की जा रही, मैं तो इस तरह के सवालों बार बार जवाब देते-देते बोर भी हो चुका हूं. 

वहीं, सामंथा ने भी एक चैट शो के दौरान यह बताया था कि अगर उनके एक्स हस्बैंड और उन्हें साथ में एक ही कमरे में बंद कर दिया जाए तो हो सकता है की किसी भी तरह की नुकीली चीजों को छिपानी पड़ जाए।

साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधे थे,किंतु अपनी चौथी एनिवर्सरी से पहले ही वे दोनो अलग हो गए ।

Share This Article
Leave a comment