IND vs AUS: ‘जहां मैटर बड़े होते है हिटमैन रोहित शर्मा वही खड़े होते हैं’, रोहित ने अकेले लगा दी कंगारुओं की लंका,फैंस ने मीम्स की झड़ी लगा दी - News4u36

IND vs AUS: ‘जहां मैटर बड़े होते है हिटमैन रोहित शर्मा वही खड़े होते हैं’, रोहित ने अकेले लगा दी कंगारुओं की लंका,फैंस ने मीम्स की झड़ी लगा दी

Mkyadu
3 Min Read
hitman rohit sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज में, पहले मुकाबले भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद नागपुर में खेला गया ये दूसरा मैच करो या मरो वाला था. जिसमे बारिश ने थोड़ी खलल डाल दी इस वजह से मैच को देर से शुरू किया गया इससे पहले लग रहा था की मानो मैच रद्द ही हो जाएगा, भारत के लिए ये मैच बहुत इंपोर्टेंट था क्योंकि यदि यह मैच रद्द हो जाता तो भारत सीरीज नही जीत सकता था. लेकिन सभी भारतीयों को जान में जान तब आई जब मौसम का थोड़ा सहयोग मिला और मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया।

मैच में रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने  का निर्णय किया. टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी जिसमे भुवनेश्वर व उमेश यादव को बाहर कर ऋषभ पंत और बुमराह को टीम में शामिल किया गया . बारिश होने की वजह से सभी फैन्स को लग रहा था कि मैच रद्द ही हो जाएगा, लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो फैंस के चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखें को मिली. इस मैच में भुवनेश्वर को बाहर किया गया था, जिसपर फैंस ने जमकर ट्रोल भी किया. वही जब हर्षल पटेल को शामिल देखा तो सभी भड़क उठे. आइये जानते है कुछ फैंस के रिएक्शन ..

hitman rohit sharma:जब चला हिटमैन का बल्ला, पूरे नागपुर में हो गया हल्ला,फैंस ने करदी मीम्स की झड़ी

दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो वाला था जिसमे भारत को लगभग हर गेंदों पर रन बनाने थे, तब सिर्फ एक हिटमैन का ही बल्ला था जो चला और सिर्फ चला ही नही . बल्कि जमकर गरजा भी, साथ ही कंगारू टीम के सभी मंसूबों को ध्वस्त भी कर दिया . 

एक तरफ जहां भारतीय के विकेट गिरते जा रहे थे, वही दूसरी छोर पर हिटमैन रोहित शर्मा अकेले मैदान में डटकर रन बनाते रहे और लक्ष्य को धीरे धीरे इंडिया की झोली में डालते गए. रोहित शर्मा ने 230 के शानदार स्ट्राइक रेट से महज 20 गेंदों में 46 रन बनाए. जिसमे उनके 4 चौके और 4 छक्के शामिल है। रोहित ने नाबाद खेलते हुए भारत को जीत दिलाया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर सभी फैंस खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं और इंडिया टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं।

ऐसे ही नहीं पसंद है अपना रोहित …😍#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/OOtVE0eQ52

— Akashverma (@ro_fan_akash45) September 23, 2022

Share This Article
Leave a comment