Indian cricketer : Kapil Dev के दिए बयान से नाखुश virat के क्रिकेट कोच, बोले - 70 इंटरनेशनल शतक भी कोई आम बात नही है - News4u36

Indian cricketer : Kapil Dev के दिए बयान से नाखुश virat के क्रिकेट कोच, बोले – 70 इंटरनेशनल शतक भी कोई आम बात नही है

Mkyadu
4 Min Read
Virat Kohli
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने क्रिकेट कैरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले लगभग तीन सालों से उनके बल्ले से कोई भी शतक नहींनिकला. indvs Eng के दूसरे टी20 में भी विराट कोहली मात्र 1 रन बना पाए थे।
Virat Kohli cricket coach: IND vs Eng के बीच शनिवार को हुए दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से शिकस्त देकर टी20 सीरीज अपने नाम किया, टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए170 रन बनाए थे, बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने (31), ऋषभ पंत (26) और रविंद्र जडेजा ने भी 29 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेली.

विराट का खराब फार्म जारी

 विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से लगभग तीन सालों से कोई भी शतक नहीं आया है. वही इंग्लैंड की ओर से दूसरे टी20 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने विराट का विकेट झटका था. पहले टी20 मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की थी, ऐसे में देखना होगा कि क्या आखिरी मैच में टीम मैनेजमेंट किसे नंबर तीन पर उतारता है.

विराट के साथ इतनी भी क्या जल्दबाजी?

कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म अभी भी जारी जिसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट व दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा टीम में कोहली की उपस्थिति को लेकर कई सवाल किए जाते रहें हैं। इसी बीच विराट कोहली के बचपन के क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज का समर्थन किया है. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) के दिए गए बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि विराट का 70 अंतरराष्ट्रीय शतक उनकी कुशलता का प्रमाण है. उन्होंने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं कपिल देव द्वारा विराट पर दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करता हुं. विराट के साथ ऐसा कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है कि जिसपर इस प्रकार का बयान जारी किया गया है. विराट के साथ आखिर इतनी जल्दी क्यों है?, उन्होंने भारत देश के लिए इतना अच्छा किया है. 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना कोई आम बात नहीं है. मुझे ऐसा नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला करेगा.”

कपिल देव ने क्या बयान दिया था ?

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने बयान में कहा था कि विराट को बेंच पर बैठने को मजबूर किया जा सकता है. कपिल देव ने कहा था कि अगर अश्विन जो की दुनिया के नंबर 2 गेंदबाज हैं , को टेस्ट टीम से बाहर रखा जा सकता है, तो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर कर सकते है. मीडिया से अपने बातचीत के अंश में कपिल देव ने कहा था कि, “विराट उस स्तर पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जो जिसके लिए वे जाने जाते है. उन्होंने अपने प्रदर्शन की वजह से ही नाम कमाया है लेकिन यदि वह प्रदर्शन ही नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में आप अच्छे प्रदर्शन करने वाले युवाओं को टीम से बाहर बिठाकर नहीं रख सकते हैं.

Share This Article
Leave a comment