Squid Game season 2: एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर नजर आएगा मौत का खौफनाक खूनी खेल, मेकर्स ने किया 'स्क्विड गेम सीजन 2' का ऐलान - News4u36

Squid Game season 2: एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर नजर आएगा मौत का खौफनाक खूनी खेल, मेकर्स ने किया ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का ऐलान

Mkyadu
4 Min Read
Squid game season

Squid Game season 2 : बहुत जल्द ही  नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से दर्शकों को खूब रिझाने वाली स्क्विड गेम की वापसी  होने वाली है, स्क्विड गेम के मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है। इस शो के निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने सोशल मीडिया account पर एक नोट के साथ स्क्विड गेम 2 को लेकर कुछ डिटेल्स साझा किया है।

पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आई कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन वर्ल्ड वाइड काफी हिट रहा था। ग्लोबल लेबल पर भी दर्शकों ने इस शो को देखा और इसकी खूब प्रशंसा भी की। अब जब इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है तो इसने लोगो की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है। बहुत जल्द ही सभी का इंतजार खत्म होने वाला है, नेटफ्लिक्स ने इस चर्चित शो के दूसरे सीजन के लिए इसकी घोषणा भी कर दी है। शो के निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा कर ‘squid game season 2’ के बारे में लेकर बताया है 

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से squid game season 2 से संबंधित घोषणा करते हुए लिखा है कि, ‘रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ फिर से वापस आ रहा है। वहीं दूसरे ट्वीट में इस शो निर्माता और निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक के द्वारा फैंस के लिए भी एक खास नोट भी साझा किया गया है।

Squid game season

नेटफ्लिक्स ने अपने दूसरे ट्वीट में एक नोट शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा है की, स्क्विड गेम के निर्देशक, निर्माता व लेखक,  ह्वांग डोंग-ह्युक का अपने फैंस के लिए एक खास संदेश। सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस  नोट में लिखा  है कि ‘पिछले वर्ष स्क्वीड गेम के पहले सीजन को ओटीटी पर आने में 12 साल लग गए थे। लेकिन स्क्विड गेम को अभी तक की सबसे लोकप्रिय व चर्चित नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में मात्र 12 दिन ही लगे।’

इस साझा नोट में आगे लिखा है कि, ‘स्क्विड गेम के लेखक, निर्माता और निर्देशक के रूप में, दुनिया भर के अपने  प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह। हमारे शो को देखने और इन्हे खूब पसंद करने के लिए धन्यवाद, और अब, गि-हुन रिटर्न। द फ्रंट मैन रिटर्न। सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी फिर से वापस आ सकता है। आप सभी को यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा।’

क्या है इस स्क्विड गेम में?

Squid gameseason2: इस squid game मे पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी दिखाई गई है,  बच्चों के द्वारा खेले जाने वाले इस खेल को इतना रोमांचक भी बनाया जा सकता है ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था,इस खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं। लेकिन इस खेल में हारने वालों के लिए केवल मौत ही एकमात्र विकल्प  होता है। यह चर्चित शो, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज भी बन गई थी..

Share This Article
Leave a comment