Virat Kohli IPL 2022: किंग कोहली इज़ बैक! रन मशीन की तूफानी पारी, सिक्स उड़ाकर किया फिफ्टी पूरा, ये महारिकॉर्ड किया अपने नाम - News4u36

Virat Kohli IPL 2022: किंग कोहली इज़ बैक! रन मशीन की तूफानी पारी, सिक्स उड़ाकर किया फिफ्टी पूरा, ये महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Mkyadu
3 Min Read
Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान किंग कोहली गुरुवार को पूरे रंग में नजर आए. विराट ने गुजरात टाइटन्स के बॉलर्स की जमकर खबर ली और 33 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की 

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को विराट की जिस पारी का इंतज़ार था, वह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को GT vs RCB के बीच हुए मैच में देखने को मिला, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ एक धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली.

कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 73 रन बनाए और अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई. आरसीबी लक्ष्य तक पहुंच पाती उससे पहले ही गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान राशिद खान ने विराट कोहली को स्टम्प आउट कर दिया. कोहली ने अपनी इस पारी में 54 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल है. 

 रंग में नजर आए किंग कोहली

विराट कोहली को जिस जोश और  अंदाज़ के लिए जाना जाता हैं, वो सब इस पारी में भरपूर देखने को मिला. खुद विराट कोहली ने भी लगातार हर शॉट पर जश्न मनाया और बार-बार अपने फैन्स की ओर इशारा कर रहे थे.

इस बेहतरीन प्रर्दशन के साथ विराट कोहली की ipl2022 के इस सीजन में यह दूसरी हाफ-सेंचुरी है, लेकिन उनकी पिछली फिफ्टी की बात करे तो वह काफी धीमी थी. लेकिन गुरुवार को  गुजरात vs बेंगलुरु के मैच में वे गुजरात के बॉलर्स पर बरस पड़े और शानदार शॉट्स लगाए. विराट कोहली ने सिक्स मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की जो महज 33 बॉल में आई. 

 ये रिकॉर्ड हुआ कोहली के नाम 

विराट ने इस पारी के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना लिया है. विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए . ऐसा करने वाले वे इकलौते बल्लेबाज हैं. ये आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी को मिलाकर हैं. 

विराट कोहली- 7000*

एबी डिविलियर्स- 4522

क्रिस गेल- 3420

विराट कोहली  इस समय खराब फार्म से गुजर रहे हैं. वह इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक पर आउट भी हो चुके हैं, इस पारी से पहले विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक ही फिफ्टी आई थी. टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 20 के लगभग ही रहा. 

अपने खराब फॉर्म को लेकर  विराट कोहली लगातार लोगो के निशाने पर थे, कई दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें आराम लेने की भी सलाह दी थी. यहां तक कि इस आईपीएल को सीजन को बीच में ही छोड़ने के लिए तक कह दिया था. हालांकि, इस पर विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि अगर उन्हें लगेगा कि आराम की ज़रूरत है, तो वे जरूर ब्रेक लेंगे. 

Share This Article
Leave a comment