Kedarnath yatra 2022:अपने पालतू कुत्ते को केदारनाथ लेकर जाने वाले नोएडा व्लॉगर के खिलाफ मंदिर निकाय ने दर्ज कराई शिकायत - News4u36

Kedarnath yatra 2022:अपने पालतू कुत्ते को केदारनाथ लेकर जाने वाले नोएडा व्लॉगर के खिलाफ मंदिर निकाय ने दर्ज कराई शिकायत

Mkyadu
3 Min Read
Kedarnath

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने एक व्लॉगर रोहन त्यागी के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने कुत्ते,  हस्की को केदारनाथ मंदिर में ले जाकर और एक पुजारी को कुत्ते के माथे पर तिलक (सिंदूर) लगाने के लिए उकसाया था। 

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इंस्टाग्राम पर एक्ट का वीडियो अपलोड करने के लिए नोएडा के व्लॉगर की खिंचाई करते हुए कहा कि इसका “भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है”। गुरुवार शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद अजय ने कहा, ‘उनकी हरकत बेहद आपत्तिजनक थी। यह बाबा केदारनाथ में आस्था रखने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इस तरह के कृत्य अत्यधिक पूजनीय मंदिर की पवित्रता को भंग करते हैं।”

हालांकि अभी इस मामले में केस दर्ज किया जाना है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष अग्रवाल ने कहा, “हमें शिकायत मिली है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। हम पहले वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और रोहन त्यागी और उनके कुत्ते नवाब से जुड़ी घटना के बारे में सभी प्रासंगिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं।

19 मई को, को बताया गया था कि BKTC सदस्यों को “अति उत्साही व्लॉगर्स” के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं, जो मंदिर के सामने वीडियो शूट करते हैं।

इस बीच त्यागी ने हंगामे के बाद अपनी केदारनाथ रील (लघु वीडियो क्लिप) का बचाव किया है। शुक्रवार को, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ताजा वीडियो अपलोड किया, जिसमें 76,000 फॉलोअर्स हैं, जिसमें कहा गया है, “लोग स्विमिंग पूल में जाने पर भी वीडियो पोस्ट करते हैं। मैंने और मेरे कुत्ते ने मंदिर तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर का सफर तय किया। मुझे हमारी यात्रा के वीडियो-डॉक्यूमेंटिंग में कुछ भी गलत नहीं लगता। ” उन्होंने कहा, “मैं अपने कुत्ते को उन सभी मंदिरों में ले गया हूं, जहां मैं पिछले चार वर्षों में पूरे भारत में गया हूं। तो अब यह ड्रामा क्यों?” हालांकि,  कुछ घंटों के पश्चात उन्होने इस “प्रतिक्रिया” वीडियो को हटा दिया।

वहीं, एक अन्य मामले में हरियाणा के दो तीर्थयात्री हुक्का लेकर केदारनाथ धाम जाते पाए गए। दो तीर्थयात्रियों की विशेषता वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा था। इस नए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मामले को संबंधित राज्य सरकार के अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। अजय ने कहा, “यदि ऐसी घटनाएं जारी रही, तो भक्ति स्थल पर्यटन स्थलों से अलग नहीं रहेंगे।”

पिछले साल, पुलिस ने उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू की थी, जब पर्यटकों को हरिद्वार और ऋषिकेश में पूजा स्थलों पर हुक्का पीते हुए और “अश्लील” गतिविधियों में लिप्त पाया गया था।

Share This Article
Leave a comment