IPL 2022: विराट कोहली को पीछे छोड़ केएल राहुल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - पढ़े - News4u36

IPL 2022: विराट कोहली को पीछे छोड़ केएल राहुल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम – पढ़े

Mkyadu
3 Min Read

Ipl 2022 में (Lucknow super giants)लखनऊ सुपर जिएंट्स की कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ रनो के मामले में सबसे तेज छः हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

केएल राहुल T20 फॉर्मेट में भारत के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, वर्तमान समय में हो रहे ipl2022 में राहुल (Lucknow super giants) लखनऊ सुपर जिएंटस की कप्तानी कर रहे हैं। मंगलवार को हुए लखनऊ vs RCB के मैच में भले ही जीत RCB की हुई हो, लेकिन इस मैच में राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

विराट को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड

लखनऊ vs RCB के मैच में राहुल ने RCB के विरुद्ध 24 गेंदों में 30 रनो की पारी खेली,इसी के साथ वे T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था । विराट कोहली ने 184 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे । वही राहुल ने 166 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सबसे तेज छः हजारी भारतीय बल्लेबाज

केएल राहुल                  166(पारी)

विराट कोहली।               184(पारी)

शिखर धवन।                  214(पारी)

सुरेश रैना                       217(पारी)

रोहित शर्मा                     228(पारी)

एक नजर राहुल के T20 कैरियर पर

केएल राहुल के T20 कैरियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 179 T20 मैच खेले हैं , जिसमे उनका औसत 43.52 का रहा है, तथा 6007 रन भी बनाए हैं। 

T20 क्रिकेट में राहुल के नाम 5 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है , राहुल के धाकड़ बल्लेबाजी के कारण उन्हें कमाल लाजवाब राहुल भी कहा जाता है।

लखनऊ सुपर जिएंट्स  की हार

मंगलवार को हुए RCB vs Lucknow के मैच में RCB ने लखनऊ के सामने 182 रनो का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में लखनऊ सिर्फ 163 रन ही बना पाया । और उसे हार झेलना पड़ा। 

Share This Article
Leave a comment