IPL 2022: पैट कमिंस को भाया बंगाली मिठाई का स्वाद, चखने के बाद दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन - News4u36

IPL 2022: पैट कमिंस को भाया बंगाली मिठाई का स्वाद, चखने के बाद दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन

Mkyadu
2 Min Read

दरअसल 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष मनाया जाता है, ऐसे मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अपने खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया गया है, इस वीडियो में कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर  , पैट कमिंस के साथ नववर्ष का जश्न मनाते दिखाई देते हैं।

सोर्स - ट्विटर
शुक्रवार को कोलकाता  नाइट राइडर्स की टीम ने बंगाली नववर्ष का जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है,जिसमे नाइट राइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस को बंगाली मिठाई खिलाते दिखाई देते हैं, मिठाई चखते ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बंगाली मिठाई इतनी भा गई ।  की वह श्रेयस अय्यर से और मिठाई की मांग करते हैं, सोशल मीडिया में इस वीडियो को लोगो के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
बंगाली नववर्ष के मौके पर बंगाली परिवार इसे धूमधाम से मनाता है, और कई तरह के स्वादिष्ट पकवान भी बनाते हैं, इसी अवसर पर श्रेयस ने भी पैट कमिंस को मिठाई खिलाई , साझा किए गए वीडियो में दिखाई देता है की, श्रेयस अय्यर और पैट
कमिंस दोनो ने ही भारतीय पारंपरिक पोशाक पहने हुए है, 
श्रेयस, पैट कमिंस से कहते हैं कि आज बंगाली नववर्ष का पहला दिन है, इस मौके पर हम मिठाई खाते हैं,क्यों न तुम भी थोड़ा खाओ, जिसके बाद श्रेयस उन्हे मिठाई खिलाते हैं और फिर जब श्रेयस मिठाई का प्लेट लेकर जाने लगते हैं तो , कमिंस उनसे और मिठाई की मांग करते हैं, वीडियो के आखिर में पैट कमिंस भी  बंगाली भाषा में नववर्ष के बधाई देते हुए दिखाई देते हैं।

Starting the auspicious day with sweets & laughter 💜

Wish you all শুভ নববর্ষ 🙌@ShreyasIyer15 @patcummins30#KnightsInAction presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/riYZqYRSkD

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2022

Share This Article
Leave a comment