Virat Kohli test captancy : विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर,ये क्या बोल गए कपिल देव ? - News4u36

Virat Kohli test captancy : विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर,ये क्या बोल गए कपिल देव ?

Mkyadu
3 Min Read

Indian cricketer

हाल ही में विराट कोहली के भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने पर ,कई दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा आलोचना की जा रही है,वही 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने इनका समर्थन किया है।

•विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी

•कपिल देव का मिला समर्थन 

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने पर लगातार विराट कोहली की आलोचना  की जा रही,तो वहीं कुछ ऐसे लेजेंड्स  भी है जिन्होंने विराट के फैसले का समर्थन किया है।1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने विराट कोहली के लिए गए फैसले पर नाराजगी जताई है,तो उसी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने समर्थन किया है और कहा है कि कोहली को अपना ego छोड़ना होगा, हर कोई अपने जूनियर की कप्तानी में खेला है।

कपिल देव ने कहा मैं विराट के लिए गए फैसले का स्वागत करता हूं, टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद से ही वे मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे, हाल के दिनों में वे काफी दबाव में भी नजर आए, ऐसे में दबाव से स्वतंत्र होकर खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना ही एक ऑप्शन था,जो उन्होंने किया 

🇮🇳 pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ

— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022

विराट कप्तानी को एंजॉय नहीं कर रहे थे

कपिल देव ने कहा की विराट कोहली एक परिपक्व व्यक्ति है, और मुझे विश्वास है कि यह फैसला लेने से पहले उन्होंने काफी सोच विचार भी किया होगा, यह भी हो सकता है कि वे कप्तानी को ठीक से एंजॉय ही नहीं कर पा रहे थे, हमे उनके लिए फैसले का समर्थन करना चाहिए।

जूनियर की कप्तानी में खेलने में नही होगी कोई परेशानी

उन्होंने कहा अपने से जूनियर खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने में विराट को नहीं होगी कोई परेशानी,सुनील गावस्कर भी मेरे अंडर खेल चुके हैं,साथ ही मैं भी श्रीकांत और अजहरुद्दीन  के अंडर खेल चुका हूं , मुझमें किसी भी तरह का कोई अहंकार नहीं था,विराट कोहली भी अपने को छोड़ कर, किसी यंग खिलाड़ी के अंडर खेलेंगे,यह भारतीय टीम और उनके करियर दोनो के लिए सहायक होगा,हम विराट जैसे अच्छे बल्लेबाज को नहीं को सकते , बिलकुल भी नहीं।

Share This Article
Leave a comment